Video: बीएलओ के साथ ग्रामीणों का नाम दो से तीन स्थानों पर दर्ज, बहराइच डीएम ने कराई जांच
बीएलओ के भाई हैं सपा कार्यकर्ता, भाजपा ने जताई नाराजगी
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के दलजीतपुरवा गांव के बीएलओ का नाम मतदाता सूची में दो स्थानों पर दर्ज मिला। इसके अलावा अन्य कई लोगों के नाम जगह जगह सूची में दर्ज होने पर भाजपा पदाधिकारियों की शिकायत पर डीएम ने एआरओ से जांच करवाई है।
बहराइच सुरक्षित सीट के लिए सोमवार को हुए मतदान हुए। मतदान के दौरान मतदाता सूची में काफी हेराफेरी मिला। दलजीतपुरवा गांव के बीएलओ का नाम ही दो स्थान पर दर्ज मिले हैं। इसके अलावा रामकुमार, धर्मावती, विशेष कुमार, सौरभ कुमार, नसीम, शकूर, राज कुमार समेत अन्य के नाम दो दो स्थान पर दर्ज है। सभी पर सोमवार को हुए लोकसभा चुनाव में दो-दो बार वोट डालने का आरोप है। इतना ही नहीं जो बीएलओ बनाया गया है, उसके भाई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। साथ ही उसके भतीजे को समाजवादी पार्टी का बूथ एजेंट भी बनाया गया है। इसकी जानकारी होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश हो गया सभी ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एआरओ से मामले की जांच करवाई। एआरओ ने जांच रिपोर्ट डीएम को देने की बात कही है।
Video: बीएलओ के साथ ग्रामीणों का नाम दो से तीन स्थानों पर दर्ज, बहराइच डीएम ने कराई जांच#Bahraich #LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/kvB0jp3JbO
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 13, 2024
ये भी पढ़ें -2024 Lok Sabha elections fourth phase: UP की 13 सीट पर हुआ 58.09 प्रतिशत मतदान, खीरी में सबसे ज्यादा पड़े वोट
