2024 Lok Sabha elections fourth phase: UP की 13 सीट पर हुआ 58.09 प्रतिशत मतदान, खीरी में सबसे ज्यादा पड़े वोट  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट के लिए मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि  मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे समाप्त हुआ। 

सायं 6ः00 बजे तक जनपदों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें 27 शाहजहाँपुर (अजा) 53.24, 28-खीरी 64.73, 29-धौरहरा 64.45, 30-सीतापुर 61.91, 31-हरदोई (अ0जा0) 57.57, 32-मिश्रिख (अ0जा0) 55.79, 33-उन्नाव 55.44 40-फर्रूखाबाद 58.97, 41-इटावा (अ0जा0) 56.38, 42-कन्नौज 61.00 43-कानपुर 53.06, 44-अकबरपुर 57.66, 56-बहराइच (अ0जा0) 57.45 तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र 136-ददरौल 53.31 प्रतिशत है।

मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु कुल 14126 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। उक्त के अतिरिक्त 5420 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई थी।

पोस्टल बैलेट से इतना हुआ मतदान 
चतुर्थ चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु अर्ह श्रेणियां (यथा- 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) में 35,045 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट कास्ट किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं  दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये जाने हेतु मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई थी एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया था एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई थी। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई है। 

तैनात किये गए अफसर 
इसके अतिरिक्त कुल 34189 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 15979 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 13 सामान्य प्रेक्षक, 09 पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे। इसके अतिरिक्त 2250 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 287 जोनल मजिस्ट्रेट, 111 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2920 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये थे, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।

शिकायतों का किया गया निस्तारण 
चतुर्थ चरण के मतदान के दौरान कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से ससमय निस्तारण कराया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है।

बदले गए वीवीपैट और ईवीएम  
चुनाव में सभी 26588 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई थी एवं मतदान के दौरान जहाँ कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहाँ तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई है।

जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 131 बैलेट यूनिट, 210 कन्ट्रोल यूनिट एवं 286 वीवीपैट बदले गये एवं मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 6ः00 बजे तक कुल 53 बीयू, 53 सीयू एवं 201 वीवीपैट बदले गये। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र ददरौल में मॉकपोल के दौरान 02 बीयू, 03 सीयू तथा 05 वीवीपैट बदले गये। मतदान प्रारम्भ होने के पश्चात सायं 06 बजे तक कुल 01 बीयू, 01 सीयू, 03 वीवीपैट बदले गये।


ये भी पढ़ें -PM modi road show: मालवीय जी को नमन कर पीएम मोदी ने शुरू किया रोड शो, CM योगी भी हैं साथ

संबंधित समाचार