रुद्रपुर: मकान मालिक और उसके साथियों पर छेड़छाड़ का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मिलक रामपुर निवासी एक महिला ने मकान मालिक और उसके साथियों पर छेड़छाड़ करने और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर सौंपकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग उठाई है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़िता का कहना है कि वह रेशमबाड़ी में किराए के मकान में रहती है। वह मेहनत मजदूरी करती है। मंगलवार की रात वह छत पर कपड़े लेने गई हुई थी। इस दौरान पहले से मौजूद मकान मालिक और उसके दो साथियों ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गयी। इतना ही नहीं तमंचा दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया गया।

महिला का आरोप है कि जब वह भागने लगी तो मकान मालिक ने तमंचे से फायर कर दिया। इसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र होने लगे। इससे पहले ही वे वहां से फरार हो गये। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

संबंधित समाचार