बदायूं: खबर का असर...तीसरी जगह शिफ्ट की गई जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

ब्लड रिपोर्ट लेने को खिड़ी पर खड़े मरीज

बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब के विस्तारीकरण के चलते लैब को दूसरी जगह पर अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया। जहां ब्लड रिपोर्ट लेने को तपती धूप में लाइन में खड़े रहने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई। अस्पताल की इस लापरवाही को अमृत विचार समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और पैथोलॉजी लैब को तीसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

जिला अस्पताल की लैब में जांच के बाद तीसरे दिन रिपोर्ट मिल पा रही है। इस परेशानी के चलते लैब का विस्तारीकरण करने का निर्णय लिया गया। विस्तारीकरण करने से लैब में तीन मशीनें लगाई जाएंगी। जिससे ब्लड रिपोर्ट जल्द तैयार हो सकेगी। मरीजों को लाइन में भी नहीं लगना होगा।

अस्पताल प्रशासन मंगलवार को लैब मार्चरी के पास एक वार्ड में शिफ्ट की। जहां सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई। तपती धूप में लाइन में खड़े कई मरीजों की हालत और बिगड़ गई। वह बेहोश हो गए। 

अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही को अमृत विचार ने बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पैथोलॉली लैब को वहां से हटा कर तीसरी जगह शिफ्ट कर दी है। हालांकि यहां पर एक पेड़ है। जिससे मरीजों को लाइन में लगने पर कुछ राहत मिलेगी। यहां पर भी मरीजों की भीड़ लगी रही।

ये भी पढे़ं- बदायूं: राष्ट्रीय पक्षी की मौत, बिना पोस्टमार्टम और सम्मान के दफना दिया शव...जानें पूरा मामला

 

संबंधित समाचार