Kanpur में सचेंडी के बाद अब नौबस्ता थाने की पुलिस चर्चां में आई...फ्री नारियल पानी नहीं पिलाने पर टॉर्चर का आरोप, पीड़ित बोला- पैसे की भी मांग करते

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में फ्री नारियल पानी नहीं पिलाया तो थाने ले जाकर किया टॉर्चर

कानपुर, अमृत विचार। पुलिस की प्रताड़ना और वसूली से त्रस्त सचेंडी में सब्जी विक्रेता ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले ने लखनऊ तक हड़कंप मचाकर रख दिया। मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी मामला संज्ञान मं ले लिया। मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा था कि नौबस्ता थानाक्षेत्र में नारियल विक्रेता ने पुलिस पर दो माह से प्रताड़ित करने व विरोध पर थाने ले जाकर टार्चर करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

कोयलानगर शिवपुरम के रहने वाले चंद्र कुमार प्रजापित ने बताया कि वे कच्चे नारियल का काम करते हैं। नौबस्ता क्षेत्र के गोपालनगर स्थित टाटा मोटर्स, पूजा स्वीट हाउस के सामने प्रतिदिन नारियल लदा एक ट्रक उतरता है, वहीं पर पीआरवी गाड़ी खड़ी होती है। जिनमें मौजूद एक महिला सिपाही समेत चार पुलिस कर्मी करीब दो माह से चार नारियल पानी फ्री लेते थे। 

आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर ट्रक से नारियल उतर रहा था, इसी दौरान महिला कर्मी सहित चारों पुलिस कर्मी आए और पांच नारियल मांगे तो दे दिए, फिर प्रतिदिन एक हजार रुपये देने को कहा, असमर्थता जताई तो गाली गलौज करने लगे। 

बोले सड़क पर ट्रक खड़ा करता है, इस पर चंद्र कुमार मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे तो आरोप है, कि पुलिस कर्मियों ने लात घूसों से पिटाई की, इसके बाद सभी पीआरवी गाड़ी में भरकर पीटते हुए नौबस्ता थाने ले गए, वहां ऊपर बने कमरे में टॉर्चर किया। इसके बाद मोबाइल से वीडियो डिलीट कराए। गंभीर आरोप लगाया कि घर से दो हजार रुपये मंगवाए उसके बाद उन्हें वहां से जाने दिया। 

सादे कागज में हस्ताक्षर कराया

चंद्र कुमार ने गंभीर आरोप लगाया कि सिपाही थाने के ऊपर बने कमरे में ले गए, वहां मारपीट की, इसके बाद एक सादे कागज में हस्ताक्षर कराया, फिर वीडियो बनवाते हुए कहलवाया कि बोल हम फ्री में नहीं लेते हैं। नारियल हमनें नहीं मांगे इसके बाद छोड़ दिया। 

सोशल मीडिया के माध्यम से एक प्रकरण संज्ञान में आया है। जिसमें यह आरोप लगाया गया है, कि थाना नौबस्ता क्षेत्र में स्थित पूजा ढाबा के पास से पीआवी कर्मियों द्वारा एक दुकानदार से मारपीट कर पैसे मांगे जा रहे हैं। इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी।- एसीपी, शिखर

ये भी पढ़ें- Kanpur News: अंकित बनकर फैज ने नाबालिग से किया दुष्कर्म...धर्मांतरण का बनाया दबाव, हाथ काटने का किया प्रयास

संबंधित समाचार