बदायूं: फिजियोथेरेपी कराने वालों की हर रोज बढ़ रही संख्या, मरीजों को मिल रहा सिकाई से लाभ
निशुल्क हो रही फिजियोथेरेपी, घुटनों के दर्द के मरीजों को मिल रहा सिकाई से लाभ
बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल में अब सरकार की ओर से निशुल्क फिजियोथेरेपी की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। फिजियोथेरेपी कराने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। घुटनों के दर्द से परेशान मरीजों को यहां पर सिकाई कराने से विशेष लाभ मिल रहा है जबकि अन्य शारीरिक दर्द में भी विभिन्न तरह से फिजियोथेरेपी कराई जा रही है।
अब तक जिला अस्पताल में फिजियोथेरेपी की व्यवस्था नहीं थी। लोग हाथ पैरों में दर्द होने पर यहां पर साइकिलिंग कराई जा रही है। घुटनों के दर्द में पर सिकाई शुरू कर दी गई है। घुटनों की सिकाई करने से मरीजों को दर्द से राहत मिलती है। इसलिए अब यहां पर हर दिन आधा दर्जन मरीज सिकाई कराने या फिर साइकिलिंग करने को आते हैं। फिजियोथेरेपी कराने वाले चिकित्सक बलवंत ने बताया कि इस महीने के पहले सप्ताह में फिजियोथेरेपी सेवा शुरू कर दी गयी है। यहां मरीजों से इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। इसलिए हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: पिल्ले को मारने पर पिता और दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, वीडियो हुआ था वायरल
