एक्शन में गोंडा पुलिस: 65 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 25 लाख की संपत्ति की जब्त

एक्शन में गोंडा पुलिस: 65 अपराधियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, 25 लाख की संपत्ति की जब्त

गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के पहले जिले की पुलिस एक्शन में हैं। चुनाव के दौरान कहीं कोई व्यवधान न हो इसको लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। चुनाव से पहले पुलिस ने 65 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है और उनकी 25 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की है‌।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने, लोकसभा सामान्य चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में कानून व शान्ति सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये रखने के लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 65 पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध यूपी गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है‌।

एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 14, थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 2, थाना खरगूपुर पुलिस ने 6, थाना इटियाथोक पुलिस ने 4, थाना धानेपुर पुलिस ने 2, थाना मनकापुर पुलिस ने 9, थाना छपिया पुलिस ने 7, थाना खोड़ारे पुलिस ने 6, थाना कर्नलगंज पुलिस ने 3, थाना कटराबाजार पुलिस ने 3, थाना परसपुर पुलिस ने 4, थाना तरबगंज पुलिस ने 3, थाना उमरीबेगमगंज पुलिस ने 2 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जब्तीकरण की कार्रवाई करते हुए 25.53 लाख रुपये की संपत्ति भी जब्त की है‌।एसपी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 30 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। 

45 लाइसेंसी शस्त्रों के निरस्तीकरण की भेजी गयी रिपोर्ट 

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पुलिस ने आपराधिक छवि वाले 45 लोगों के लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त किए जाने की रिपोर्ट भी डीएम को भेजी है‌। आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 28 तमंचा व 42 कारतूस बरामद किया है‌। 

इसके अतिरिक्त एनडीपीएस एक्ट के तहत 13 मामले पंजीकृत किए गए और 14 किलो अवैध गांजा, 2163 नशीली गोलियां व 50 ग्राम स्मैक पाउडर जिनकी अनुमानित कीमत 8.80 लाख रुपये है बरामद किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत 1797 लीटर अवैध कच्ची शराब, 102 लीटर देशी शराब व 72 लीटर विदेशी मदिरा व 43 लीटर बीयर जिसकी अनुमानित कीमत 5.41 लाख रुपये है, बरामद किया गया है।

44428 को किया पाबंद

अमृत विचार: पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सभी थानों को संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हे पाबंद करने का निर्देश दिया गया था। अब तक सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत 44428 लोगों को पाबंद किया गया है।

यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा- राहुल गांधी रायबरेली में भारी अंतर से हार रहे हैं