शाहजहांपुर: सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर के बूथ पर मात्र 38.97 प्रतिशत मतदान, वित्त मंत्री को छोड़ अन्य वीआईपी के बूथों पर कम हुई वोटिंग
शाहजहांपुर, अमृत विचार। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को छोड़कर अन्य सभी जनप्रतिनिधियों के बूथों पर मतदान की स्थिति अच्छी नहीं रही। उनका बूथ मोहल्ला दिवान जोगराज में स्थित डोरेमोन स्कूल में बनाया गया था। यहां मतदान प्रतिशत 59.41 रहा।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का बूथ सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज बसंत लाल खन्ना कमरा नंबर दो में था। यहां मतदान प्रतिशत मात्र 38.97 रहा। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के बूथ पर 48.45 प्रतिशत मतदान हुआ, इसे भी अपेक्षाकृत कम माना जा रहा है। इसी तरह मेयर के बूथ पर भी 48.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।
वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मोहल्ला दिवान जोगराज में डोरीमान स्कूल में बूथ नंबर 300 पर मतदान किया था। इस बूथ पर कुल मतदाता 1079 थे। जिसमें से 641 लोगों ने मतदान किया। इनके बूथ का प्रतिशत 59.41 रहा। जबकि जितिन प्रसाद ने डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर के बूथ नंबर 172 पर मतदान किया था। इस बूथ पर कुल मतदाता का प्रतिशत 48.45 रहा।
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में बूथ नंबर 163 पर मतदान किया था। इस बूथ पर कुल मतदाता 1065 हैं। इसमें से कुल 415 लोगों ने ही मतदान किया। इसके बूथ पर मतदान का प्रतिशत 38.97 प्रतिशत रहा। कुल मिलाकर वित्त मंत्री के बूथ पर मतदाताओं ने उनकी साख बचा ली।
पूरे चुनाव में कुछ स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान के प्रति नीरसता दिखाई तो कई बूथ ऐसे भी रहे जहां पर लोगों ने मताधिकार का महत्व समझा। लोकतंत्र के उत्सव को मनाने का उत्साह गर्मी पर भारी पड़ा। ईवीएम का बटन दबाने के लिए धैर्यपूर्वक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया। जिससे सिर्फ इनके क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा। अगर जिले की बात करें तो सबसे अधिक मतदान ददरौल के ढका उधरनपुर में हुआ। मतदान में प्रतिशत के लिहाज से देखें तो ददरौल विधानसभा के बूथ सबसे अधिक मजबूत रहे। तिलहर में भी स्थिति कुछ 'हद तक संतोषजनक रही।
नौगवां गोविंदपुर में सबसे ज्यादा मतदान
कटरा विधानसभा में प्राथमिक विद्यालय नौगवां गोविंदपुर में सबसे अधिक मतदान हुआ। यहां पर 85.02 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। यहां पर 514 में 437 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिनमें 288 पुरुषों में 242 मतदान करने पहुंचे। जबकि 226 में 195 में महिलाओं ने मतदान किया। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 84.03 व महिलाओं का 86.28 प्रतिशत रहा।
इस विधानसभा में सबसे कम मतदान जूनियर हाईस्कूल पेहना में बने बूथ पर हुआ। यहां कक्ष संख्या में 0.51 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले। 990 में पांच मतदाता ही वोट डालने पहुंचे। इनमें 540 में दो पुरुष व 450 में तीन महिलाएं शामिल हैं। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 0.37 व महिलाओं व 0.67 रहा।
सलेमपुर कबरा में 79.58 प्रतिशत मतदान
जलालाबाद के सलेमपुर कबरा प्राथमिक पूर्वी में 79.58 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर 813 में 647 वोट पड़े। 454 पुरुषों में 366 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि 359 महिलाओं में 281 ने वोट डाले। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 80.62 व महिलाओं का 78.27 रहा। इस विधानसभा के प्राथमिक विद्यालय कटका में सबसे कम वोट पड़े। यहां पर 0.71 प्रतिशत ही वोट पड़े। 565 में चार ने ही वोट डाले। 307 पुरुष में एक व 258 महिलाओं में तीन ने मताधिकार का प्रयोग किया। पुरुष का प्रतिशत 0.33 व महिला का 1.16 रहा।
किस वीआईपी के बूथ पर कितने प्रतिशत मतदान
जनप्रतिनिधि का नाम/ पद/ बूथ का नाम/ पुरुष/ महिला/ कुल
जेपीएस राठौर/ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार/ सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज/ 40.21/ 37.55/ 38.97
जितिन प्रसाद/ पीडब्ल्यूडी मंत्री/ डॉ. सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज/ 49.25/ 47.39/ 48.45
अर्चना वर्मा मेयर डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर 49.25/ 47.39/ 48.45
सुरेश कुमार खन्ना/ वित्त मंत्री/ डोरेमोन इंटरनेशनल स्कूल/ 61.99/ 56.1/ 59.41
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: 14 लाख की अफीम बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
