लखीमपुर खीरी: दुकान के पास खड़ी युवती से की छेड़छाड़, पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: थाना धौरहरा क्षेत्र में एक दुकान के बाहर खड़ी युवती को बाइक से आए युवक ने पकड़ लिया और उससे छेड़छाड़ की। शोर मचाने पर घर के लोग आ गए। इस पर आरोपी धमकी देते हुए बाइक समेत भाग निकला। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना धौरहरा क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि वह अपने घर से कुछ दूरी पर एक दुकान के पास खड़ी थी। उस समय दुकान बंद थी। इसी बीच इसी थाना क्षेत्र के गांव वाली का रहने वाला आलोक यादव बाइक से आ गया। वह कुछ समझ पाती। इससे पहले ही आरोपी ने अकेला पाकर गलत नियत से उसका हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। 

उसके शोर मचाने पर परिवार के लोग घर से बाहर निकल आए। परिवार वालों को आता देख आरोपी बाइक समेत भाग निकला। जाते समय गालियां दी और देख लेने की धमकी दी है। पीड़िता परिवार वालों के साथ थाना पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: दिव्यांग लवली को मिला अदाणी फाउंडेशन का सहारा, इलाज-पढ़ाई का लिया जिम्मा

संबंधित समाचार