संजय निषाद ने इंडिया गठबंधन को बताया बिना दूल्हे की बारात, कहा- नहीं बनने वाली इनकी सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कौशांबी। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद आज पांचवे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को गढ़वागांव में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित किया और कौशांबी सुरक्षित लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी विनोद सोनकर को भारी मतों से जिताने की मतदाताओं से अपील की।

उन्होंने अपने संबोधन में विपक्षी गठबंधन को निशाना बनाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन बिना दूल्हे की बारात की सरकार बनने वाली नहीं है पिछले चुनाव में भी कांग्रेस सपा गठबंधन बना था जिसमें सपा हाफ और कांग्रेस साफ हो गए थी। उन्होंने कहा कि विपक्ष को वोट करना पाप है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश प्रदेश की योगी सरकार की योजनाओं की उन्होंने जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि भाजपा एक मात्र ऐसी सरकार है जिसने निषाद ,केवट ,मल्लाह को सम्मान से जीने का हक दिया है।
उन्होंने कहा “ मुझे खुद कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है। सरकार में रहकर अपने समाज के उत्थान मछुआ कल्याण योजना के माध्यम से लाखो लोगों को लाभान्वित करने का कार्य चल रहा है।” उन्होंने विनोद सोनकर को तीसरी बार जीताकर संसद में भेजने के अपील किया।

यह भी पढ़ें:-देश में 400 नहीं बल्कि 143 सीटें ही जीत रही भाजपा, बलरामपुर में अखिलेश यादव

संबंधित समाचार