रुद्रपुर: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर हुई 1.90 लाख की धोखाधड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। 31वीं वाहिनी पीएसी के रहने वाले एक युवक से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 31वीं वाहिनी पीएसी के रहने वाले मोहित नगरकोटी ने बताया कि 24 अप्रैल 2024 को टेलीग्राम में लक्ष्मी महादेव नाम से वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया था। मैसेज को देखने को बाद नजरअंदाज किया तो अज्ञात व्यक्ति की व्हाट्सएप कॉल आयी। कॉलर ने खुद को एक फाइनेंसियल कंपनी का सलाहकार बताया और कहा कि यदि कंपनी से जुड़ते हैं तो घर बैठे ही मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है।

आरोप था कि कॉलर ने अपनी बातों में फंसाकर उसे टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया और 28 अप्रैल से दो मई तक बताए खाते में 1.90 लाख रुपये का भुगतान करवा लिया और उसके खाते में दोगुना मुनाफा दिखाई देने लगा। बताया कि जब उसने खाते की पड़ताल की तो पाया कि खाते में दिखने वाली रकम फर्जी है और साइबर ठग छल कपट पूर्वक 1.90 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित ने प्रकरण की शिकायत साइबर क्राइम सेल को दी। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

संबंधित समाचार