राहुल गांधी के हेलीपैड की अनुमति न दिये जाने का आरोप निराधार :डीएम बाराबंकी
बाराबंकी, अमृत विचार। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ में मदारपुर तिराहा कोठी में आयोजित कांग्रेस की न्याय संकल्प रैली में राहुल गांधी के हेलीपैड की अनुमति न मिलने का आरोप जिला प्रशासन पर लगाया गया। भूपेश बघेल द्वारा सोशल मीडिया व तमाम न्यूज चैनलों पर दिये गये इस बयान को चलाये जाने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मीडिया को जारी अपने वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी तनुज पुनिया द्वारा 15 मई रो राहुल गांधी की रैली पर हेलीपैड की अनुमति के लिये आवेदन किया गया था। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा 16 मई को अनुमति दे दी गई थी।
लेकिन तनुज पुनिया द्वारा 17 मई को जिला निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखकर यह कहा गया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत होने वाली जनसभा में शामिल होने वाले थे। लेकिन कुछ जरूरी काम की वजह से राहुल गांधी का कार्यक्रम निरस्त हो गया। इसलिये उस कार्यक्रम में भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर जनसभा करेंगे।
तनुज पुनिया द्वारा भेजे गये इस पत्र को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा 18 मई को भूपेश बघेल की जनसभा को जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी थी। जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि ऐसे में जनसभा के दौरान जिला प्रशासन पर कांग्रेस नेताओं द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह से झूठा और निराधार है। भूपेश बघेल द्वारा लगाए गये आरोपों का खंडन करते हुए जिलाधिकारी ने मीडिया के सामने तनुज पुनिया व जिला प्रशासन के बीच हुए पत्राचार की प्रतियां सार्वजनिक करते हुए लगाये गये तमाम आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया।
ये भी पढ़ें -हरदोई में भीषण गर्मी के बीच बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे कटे फल, जिम्मेदारों को होश ही नहीं
