Auraiya News: गर्मी में लोगों का निकल रहा पसीना...अघोषित बिजली कटौती ने बढ़ाई मुसीबत
औरैया में लोगों को झुलसा रही अघोषित बिजली कटौती
औरैया, अमृत विचार। गर्मी बढ़ते ही बिजली संकट गहराने लगा है। दिन-रात अघोषित कटौती से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कंचौसी नगर से लेकर गांवों में रोजाना पांच से 6 घंटे तक कटौती हो रही है। फाल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है। जिला मुख्यालय में 24 जबकि तहसील व कस्बा स्तर पर 21-22 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश हैं। गांवों में 18 घंटे तक बिजली की आपूर्ति के आदेश हैं।
आलम यह है कि शहर में रात और दिन में कई बार बिजली चली जाती है। रोजाना 24 घंटे में करीब पांच से छह घंटे बिजली गायब हो जाती है। रविवार की सुबह 5 बजे बिजली चली गई और सुबह 9 बजे आई। जानकारी करने पर पता चला कि ट्रांसफार्मर से एक फेस खराब हो गया था। इसी प्रकार शाम और रात को कई बार अघोषित कटौती झेलनी पड़ी।
विद्युत निगम के अफसरों के मुताबिक यहां कोई कटौती नहीं की जा रही है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। क्षेत्र में चार से छह घंटे की रोजाना कटौती हो रही है। असेनी उपकेंद्र से जुडे़ नोगवा फीडर की हालत खराब है जर्जर हो चुके तारो की वजह से घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। जिससे गर्मी में लोगो का जीना मुहाल हो रहा है।
यही हाल बिहारीपुर उपकेंद्र से जुडे़ कंचौसी, ढिकियापुर, कंचौसी गांव, जमौली सहित कई गांवों का है। इस संबंध में एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया ओवरलोड होने की वजह से समस्या उत्पन्न हो रही है। जल्द ही समस्या का समाधान कर उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।
रात आठ से 12 बजे तक ड्यूटी पर रहें जेई
मौसम विभाग ने पारा बढ़ने का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी को देखते हुए बिजली विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बिजली विभाग के मुख्य अभियंता सुनील कपूर ने पॉवर हाउस पर तैनात सभी जेई को निर्देश दिए हैं कि रात्रि 8 बजे से 12 बजे रात्रि तक ड्यूटी पर रहना अनिवार्य कर दिया है। जिससे बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके। आए दिन विभाग के उच्च अधिकारियों को फाल्ट, लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती की शिकायत मिल रही थी।
ये भी पढ़ें- Auraiya News: रामलीला के मंच पर अश्लील डांस...बार-बालाओं ने फिल्मी गानों पर लगाए ठुमके, Video वायरल
