शाहजहांपुर: जिले के 20 हजार घरों में लगेंगे सोलर सिस्टम, पीएम सूर्य योजना के तहत होगा कार्य
अब तक 1625 घरेलू उपभोक्ताओं ने किया पोर्टल पर आवेदन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले के 20 हजार घरों में सोलर ऊर्जा सिस्टम लगाए जाएंगे। योजना के तहत अब तक 1625 घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण किया गया है और 26 उपभोक्ताओं की ओर से 140 किग्रा सोलर रुफटॉप प्लांट की स्थापना कराई गई है।
योजना की जानकारी देते हुए पीओ नेडा राम आधार ने बताया कि पीएम सूर्य योजनान्तर्गत जनपद में 20 हजार घरों को सोलराइज किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना के तहत 300 यूनिट की बिजली (03 किलोवाट सोलर रूफटॉप की स्थापना पर ) के साथ ही उपभोक्ताओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी प्राविधान केवल डीसीआर पैनल पर ही उपलब्ध है।
अर्थात घरेलू उपभोक्ता अपने स्वीकृत विद्युत भार 1 से 10 किलोवाट तक का जो भी स्वीकृत हो उस क्षमता के बराबर का सोलर रुफटॉप लगा सकते हैं। नॉन डीसीआर पैनल लगाने पर उपभोक्ता सब्सिडी का पात्र नहीं होगा, लेकिन उनके आवेदन भी पोर्टल पर स्वीकार्य होगे। अर्थात वाणिज्यिक उपभोक्ता को सब्सिडी देय नहीं होगी।
1 से 2 किलोवाट विद्युत भार तक के घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रुफटॉप प्लांट लगाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। दो किलोवाट के सोलर रुफटॉप प्लांट की स्थापना पर लाभार्थी का अनुमानित व्यय पर 1,20,000 आता है। जो भी सोलर रुफटॉप लगाएगा, उसको पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थी को बैंक की ओर से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
तीन किलो ग्राम क्षमता तक के सोलर रुफटॉप की स्थापना कराने के लिए बैंकों द्वारा उपभोक्ता को 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। जनपद में यूपी नेडा मुख्यालय से वेंडर के रुप में चार कंपनियों को इमपैनल्ड किया है।
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: भीषण गर्मी में इलेक्ट्रिक बस का एसी भी दे रहा जवाब, उमस के बीच कट रहा सफर
