हापुड़: फावड़े से वार कर पति ने की पत्नी का निर्मम हत्या, जानें वजह
हापुड़। उत्तर प्रदेश में हापुड़ जिले के पिलखुवा थाना क्षेत्र में कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक युवक ने फावड़े से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पिलखुवा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अनवरपुर निवासी महेश शनिवार देर रात शराब पीकर घर आया और कमरे में सो रही अपनी पत्नी शीतल (25) पर फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि सुबह ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि दंपति का सात माह का बच्चा भी है जो गुलावठी में अपनी बुआ के पास रहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि महेश को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: तेज रफ्तार इनोवा कार ने वैन में मारी टक्कर, ड्राइवर सहित आधा दर्जन घायल
