बनबसा: धोखाधड़ी कर महिला के जेवर ले जाने वाले दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बनबसा, अमृत विचार। पुलिस व एसओजी ने महिला से धोखाधड़ी कर उसके सोने के जेवर ले जाने के आरोप में दो लोगो को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।  

ग्राम चंदनी में महाराणा प्रताप गेट के समीप रहने वाली महिला रुक्मणी देवी ने 27 अप्रैल को दो अज्ञात लोगों पर उसके सोने के जेवर धोखाधड़ी से ले जाने की तहरीर दी थी। पुलिस और एसओजी ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि शहरों में खोजबीन कर घटना में शामिल चार आरोपियों में से दो मोहन पुत्र किशन निवासी खोड़ीघाट चौकी मोरटक्का, जिला खंडवा मध्यप्रदेश और धर्मा सोलंकी उर्फ बुच्चा पुत्र गंगाराम निवासी कालोनी घेवरा, थाना कंझावला जिला रोहणी दिल्ली को रोहणी दिल्ली से घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लूटा माल बरामद कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने महिला से सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र लूटने की बात कबूली।

 थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि धर्मा सोलंकी उर्फ बुच्चा गैंग के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र में सम्मोहन कर धोखाधड़ी व लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से एक पीली धातू की अंगूठी, रुक्मणी देवी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो मोबाइल बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपी सुभाष पुत्र जगदीश और रोहित पुत्र संतोष अभी फरार हैं जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। टीम में एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, उप निरीक्षक संजय सिंह धोनी, मतलूब खान, उमेश राज, सूरज कुमार, विनोद यादव, संजय शर्मा, जगदीश कन्याल, ललित चौधरी शामिल थे।

संबंधित समाचार