अल्मोड़ा: बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियागिता में सरमोली गांव को मिला गोल्ड
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित की गई बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता के अंतर्गत सीमांत जिले पिथौरागढ़ के सुरमोली गांव को गोल्ड श्रेणी में चयनित कर सम्मानित किया है। जिसके बाद फेम टुअर दल के 18 सदस्यों ने यहां का भ्रमण किया और यहां की सभ्यता और संस्कृति के बारे में जानकारी हासिल की।
फेम टुअर दल का भ्रमण कार्यक्रम उत्तराखंड पर्यटन की अपर निदेशक पूनम चंद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। इस दल ने हल्द्वानी से अपनी यात्रा शुरू करते हुए 14 मई को चौकोड़ी में रात्रि विश्राम किया। पंद्रह मई को यह दल मुनस्यारी पहुंचा। पंद्रह और सोलह मई को दल के सदस्यों ने सुरमोली और मुनस्यारी के नंदा देवी मंदिर, ट्राईबल हैरिटेज म्यूजियम, मैंसर कुंड आदि स्थानों का भ्रमण कर यहां के धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को आत्मसात किया।
अपर निदेशक पूनम चंद्र ने दल के सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वर्तमान समय में होम स्टे की अवधारणा उत्तराखंड में आजीविका के स्रोतों को बढ़ा रही है और स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार की असीम संभावनाओं को पैदा करते हुए पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी पिथौरागढ़ अरविंद गौड़ द्वारा पर्यटन विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी आगंतुकों को दी गई।
दल के सदस्यों ने कहा कि विभाग द्वारा प्रायोजित यह यात्रा कार्यक्रम पर्यटन के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल है। यह कार्यक्रम निकट भविष्य में इस क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि करने में सहायक सिद्ध होगा। दल में ग्रामीण पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से डा. कामाक्षी माहेश्वरी, चंद्रदीप सिंह, श्यामपदा देव, मोहम्मद शाकिब तथा उत्तरप्रदेश, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, बिहार एवं सिक्किम के सदस्य सम्मिलित रहे।
