Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने किया मत का प्रयोग, बोलीं- भाजपा को मिलेगी 400 से ज्यादा सीटें...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण का मतदान जारी है। जिले में हो रहे मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह है। वहीं भाजपा की फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मुख्यालय स्थिति श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुंचकर 112 बूथ संख्या में वोट डाला। 

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोट डालने जरूर आएं। मतदान का प्रतिशत बढ़ाएं और भाजपा को इंडी गठबंधन पर प्रचंड जीत दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत प्राप्त होगा और 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।  

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में पांचवे चरण का मतदान जारी, भीषण गर्मी में भी मतदाताओं की लगी लंबी-लंबी लाइनें

 

संबंधित समाचार