Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में पांचवें चरण का मतदान: भीषण गर्मी में भी मतदाताओं की दिखी लंबी-लंबी लाइनें
फतेहपुर, अमृत विचार। जिले में लोकसभा के चुनाव को लेकर मतदान हुआ। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइन लगनी देखने को मिली है भीषण गर्मी व धूप को देखकर लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों में पहुचने लगे। जिले में मतदान शुरू हो गया है सुबह से पोलिंग बूथ में लंबी-लंबी कतारें रहे देखी जा सकती हैं, कुल 1404 मतदान केंद्र है, 2143 पोलिंग बूथ बनाए गए है, जिसमें 19 लाख 35 हजार 891 मतदाता वोट करेंगे।
जिसमें 24 हजार 834 युवा वोटर पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। जिले में 1404 मतदान केंद्र, 210 संवेदनशील बूथ, 15 अति संवेदनशील बूथ बनाए गए हैं। कुल 2143 बूथों में निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रशासन ने 173 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 14 जोनल मजिस्ट्रेट, 6 एआरओ और एक आरओ की ड्यूटी लगाई गई है।
इस लोकसभा सीट में विभिन्न मतदान केंद्रों में 22 आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं। जहां मतदाता वोट करने के बाद सेल्फी का लुत्फ उठा सकते हैं। पोलिंग पार्टियों के साथ पुलिस और पैरा मैट्रिक के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 54 क्यूआरटी चलाई जाएगी। चुनाव ड्यूटी में तैनात किए गए 5 हजार पुलिस कर्मियों के कंधों पर शांति पूर्ण मतदान करने की जिम्मेदारी है।
.jpg)
फतेहपुर में मतदान केंद्र के बाहर समर्थक भिड़े
शादीपुर के आदर्श मतदान केंद्र के बाहर समर्थक आपस में भिड़ गए। दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला सदर कोतवाली इलाके का बताया जा रहा है।
