Kanpur News: कंपनीबाग चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल ठप, CCTV भी बंद, आईटीएमएस का खंभा गिरने से यातायात संचालन प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में कंपनीबाग चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल ठप

कानपुर, अमृत विचार। कंपनीबाग चौराहे पर सोमवार को ट्रैफिक सिग्नल ठप हो गये। चौराहे पर लगे आईटीएमएस का खंभा गिरने की वजह से यातायात संचालन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। खंभे में लगे सीसीटीवी भी बंद हो गये। इसका असर कई अन्य चौराहों पर भी पड़ेगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार आटोमेटिक ट्रैफिक संचालन को दोबारा शुरू करने में 15 दिनों का समय लग सकता है।

स्मार्ट सिटी के आईटी मैनेजर राहुल सब्बरवाल ने बताया कि किसी ने कंपनीबाग चौराहे पर आईटीएमएस का लगा खंभा गिरा दिया है। जिससे ट्रैफिक संचालन और कैमरा का संचालक बंद हो गया। इसका असर राजीव पेट्रोल पंप तिलक नगर में लगे ट्रैफिक सिस्टम पर भी पड़ा है। सिस्टम ठीक करने में 15 दिन लगेंगे।

ये भी पढ़ें- LIVE UP Lok Sabha Phase 5 Election: बुंदेलखंड की इन सीटों पर वोटिंग जारी...Banda में पीठासीन अधिकारी की बिगड़ी तबियत, जानें- 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत

संबंधित समाचार