मुरादाबाद : दबंगों ने घर में घुसकर पिता-पुत्री को किया घायल, छेड़खानी भी की...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

छजलैट थाने पर नहीं हुई सुनवाई तो पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

मुरादाबाद, अमृत विचार। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चंगेरी में दबंगों ने घर में घुसकर युवती और उसके पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया है। युवती का आरोप है कि हमलावरों ने उसके साथ अश्लीलता और छेड़खानी भी की है।

पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में उसने छजलैट थाने में तहरीर दी थी। लेकिन, सुनवाई नहीं हुई फिर उससे दूसरा प्रार्थना पत्र देने को कहा गया। इसके बाद एनसीआर दर्ज करने की कार्रवाई हुई। थाने से संतुष्ट न होकर युवती मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी, जहां उसने एसएसपी को आपबीती बताई। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि थाना स्तर से कार्रवाई न होने पर आरोपियों के हौसले बढ़े हैं। वह लोग उसे और उसके पिता को लगातार जान से मारने और अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। 

पीड़िता ने बताया कि घटना 17 मई दोपहर 3 बजे के समय की है। गांव के ही चार लोग एक राय होकर उसके घर में घुस आए थे। इन सभी के हाथों में लोहे की सरिया और लाठी-डंडे थे। आरोपियों ने घर में घुसते ही युवती को पकड़ लिया, जब उसने शोर मचाया तो उसके पिता घर के कमरे से बाहर आए। घर में बेटी से छेड़छाड़ कर रहे गांव के लोगों को देख एक पल के लिए भयभीत हो गए। फिर उन्होंने आरोपियों के हाथ से बेटी को छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपी ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया। इसमें वह घायल हो गए थे, उनके सर से खून निकलने लगा था। 

पीड़िता ने बताया कि उसके पिता के सिर में तीन टांके लगे हैं। उनके होंठ में भी चोट आई है। पीड़िता ने बताया कि उसका और उसके पिता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण हुआ है। लेकिन, थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उधर, एसएससी हेमराज मीना ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर छजलैट थानाध्यक्ष को तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : आरओबी का निर्माण शुरू, अभी लागू नहीं हुआ रुट डायवर्जन...जानिए क्यों?

संबंधित समाचार