सुलतानपुर : साइबर अपराधियों के खाते सीज, दिलाए पीड़ितों के पैसे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

साइबर अपराधियों की हो चुकी है पहचान, की जा रही विधिक कार्यवाही

सुल्तानपुर, अमृत विचार। साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने में साइबर थाना मददगार साबित हो रहा है। मंगलवार को साइबर क्राइम पुलिस ने तीन साइबर पीड़ितो को उनका पैसा वापस दिलाया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के एनआई निवासी मनीष कुमार सिंह ने 27 फरवरी 2023 को थाने में तहरीर दी थी। उसने बताया था कि साइबर अपराधियों ने उसे व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन कराकर टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करने को कहा। जिसके लिए लिंक को सब्सक्राइब करने को कहा इसी बीच उसके खाते से साइबर अपराधियों ने तीन लाख 96 हजार उड़ा लिया। जिस पर नगर कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।

जिसकी विवेचना साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह कर रहें थे विवेचना दौरान उच्च अधिकारियों के निर्देश पर साइबर अपराधियों के एकाउण्ट को फ्रीज कर दिया। जिसकी रिपोर्ट न्यायालय में प्रेषित किया न्यायालय के निर्देश पर पीड़ित को साइबर अपराधियो के खाते से पैसा वापस कराया। आठ मई को चांदा थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी दिनेश मौर्या ने साइबर थाने पर शिकायती पत्र दिया था। पीड़ित ने बताया कि साइबर अपराधियो ने उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज था। साइबर ठगो ने झांसे में लेकर उससे धोखे से ओटीपी मांग लिया। 

इस दौरान उनके खाते से 35 हजार 599 रुपए कट गया। जिस पर साइबर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पैसा वापस कराया। सोमवार को नगर कोतवाली के प्यारे पट्टी निवासी सैयद फरखंदा गायास पुत्री गायास अहमद ने साइबर थाने पर तहरीर दी है। उसने बताया था कि क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के लिए एक काल आई। साथ ही साइबर ठगो द्वारा इसी बीच ओटीपी भेज मांग लिया। ओटीपी शेयर करते ही तुरंत उसके खाते से 39 हजार काट लिया। जिस साइबर सेल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने सोमवार को पीड़िता को 20 हजार मंगलवार को 19 हजार वापस कराया।

साइबर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि साइबर अपराधियों की पहचान हो गई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आम जनमानस से अपील की है कि यदि किसी प्रकार की साइबर क्राइम की घटना उनके साथ होती है तो तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर डायल करे। साथ ही साइबर क्राइम पुलिस थाना सुलतानपुर के मो नं 9454401121, 6307326585, 7839863768, 9670798706 पर सम्पर्क करें ।

संबंधित समाचार