बदायूं: दुकानों पर बिक रही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक, आप भी हो जाएं सतर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आसफपुर, अमृत विचार: रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स बेची जा रही है। एक्सपायरी डेट कोल्डड्रिंक की  बिक्री पर खाद्य सुरक्षा विभाग लगाम नहीं लगा पा रहा है। जिसका लाभ दुकानदार उठा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि अक्टूबर के महीने में गर्मी का मौसम ऑफ होते ही दुकानदार नजदीकी डीलर से बेहद कम दाम में एक्सपायर डेट की कोल्ड ड्रिंक्स स्टोर करके रख लेते हैं। जिसे अप्रैल माह में गर्मी शुरू होते ही निकाला जाता है। रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री गला तर करने को जब इन दुकानों से कोल्ड ड्रिंक्स खरीदते हैं तो उनको बाहरी समझकर यही कोल्ड ड्रिंक्स थमा दी जाती हैं। 

अनजाने में यात्री बिना डेट देखे ही खरीद लेते हैं। और उन्हें जाते हैं। कभी कभार कुछ जागरूक यात्री एक्सपायरी डेट को देखकर आपत्ति करते हैं तो उनके साथ उक्त दुकानदार अभद्रता करते हैं। बताया जाता है कि स्थानीय शराब ठेके के नजदीक स्थित एक  कोल्ड ड्रिंक शॉप है। कोल्ड ड्रिंक शॉप से ही सभी दुकानदारों को एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स सप्लाई की जाती है। 

हालांकि कभी कभार जब खाद्य विभाग द्वारा छापेमारी की जाती है तब दुकानदार पुराने माल को छिपा देते हैं।  बीते  मंगलवार को भी कोल्डड्रिंक लेने आये एक ग्राहक से एक्सपायरी डेट को लेकर दुकानदार की कहासुनी हो गई। स्थिति मारपीट तक आ पहुंची। इस संबध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिसौली राजीव कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित है। यदि कोई दुकानदार इसको बिक्री करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर किया फोन, बेटे को छोड़ने को मांगे रुपये

संबंधित समाचार