बदायूं: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर किया फोन, बेटे को छोड़ने को मांगे रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पड़ोस में बैठा था व्यापारी का बेटा, जिससे ठगी का शिकार होने से बच गए व्यापारी

बदायूं, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा निवासी आढ़ती उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार दोपहर उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। जिसके व्हाट्सएप की डीपी पर पुलिस की वर्दी की थी। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए उसने कहा कि उनका बेटा दिल्ली में पकड़ा गया है। जिसके छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये ट्रांसफर करो। वर्ना बेटे को जेल भेज दिया जाएगा। 

उस दौरान व्यापारी का बेटा उनके पास में बैठा था। जिसके चलते वह सामने वाले व्यक्ति के झांसे में नहीं आए। वहीं पुरानी अनाज मंडी निवासी गणेश गुप्ता के पास भी किसी का फोन आया। उसने गणेश गुप्ता से एक लाख 25 हजार रुपये भेजने के लिए बैंक का आइएफएससी कोड मांगा। गणेश को शक हुआ तो उन्होंने उस व्यक्ति की डांट लगा दी। दोनों में फोन पर बहस हुई। जिसके बाद उस व्यक्ति ने फोन काटा और अपना फोन बंद कर लिया। गणेश भी जागरूक होने के चलते ठगी से बच गए।

ये भी पढे़ं- बदायूं: थकान मिटाने की दवा के धोखे में खाई कीटनाशक गोलियां, महिला की मौत

 

 

संबंधित समाचार