गोंडा: नगर पालिका के सभासद को पीटा, 2 नामजद आरोपियों समेत चार के खिलाफ केस दर्ज
गोंडा, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद के मेवातियान मोहल्ले से सभासद आफताब तन्हा की चार युवकों ने पिटाई कर दी। मामले में सभासद की तरफ से 2 नामजद आरोपियों समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मेवातियान मोहल्ले के रहने वाले आफताब तन्हा अपने वार्ड से सभासद हैं। मंगलवार की देर शाम वह अपने मोहल्ले में बिजली का काम करा रहे थे। इसी बीच गुलफाम व मुबारक नाम के दो युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचे और उनसे गाली गलौज करने लगे। सभासद का कहना है कि जब उन्होंने विरोध किया तो युवक मारपीट पर आमादा हो गए और उनकी पिटाई कर दी। मारपीट होता देख मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपी भाग गए। मामले में सभासद आफताब ने नगर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करायी है। नगर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर रहे प्रेमचंद :कुलदीप
