शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर रहे प्रेमचंद :कुलदीप

शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत शिक्षक नेता को दी श्रद्धांजलि 

शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर रहे प्रेमचंद :कुलदीप

गोंडा, अमृत विचार। प्राथमिक शिक्षक संघ के मुजेहना ब्लाक कोषाध्यक्ष रहे प्राथमिक विद्यालय गोप्तारपुरवा के प्रधानाध्यापक प्रेमचंद वर्मा के आसामायिक निधन पर बुधवार को ब्लाक संसाधन केंद्र मुजेहना पर शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा में शिक्षकों ने अपने दिवंगत साथी के कार्यों को याद किया और उन्हे श्रद्धांजलि दी। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप पाठक ने कहा कि प्रेमचंद वर्मा शिक्षक हितों के लिये सदैव तत्पर रहे। उनके निधन से संगठन और बेसिक शिक्षा परिवार में जो रिक्तता आई है उसकी भरपायी असंभव है‌। शोकसभा में दो मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। 

प्रेमचंद वर्मा अपने शैक्षणिक दायित्वों को प्रति काफी सजग माने जाते थे। कुलदीप पाठक ने बताया कि अपने सरल स्वभाव को चलते वह शिक्षकों के बीच लोकप्रिय थे। संघ में वह ब्लाक कोषाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल रहे थे। हाल ही में उनकी तबीयत‌ खराब हो गयी थी। जांच के दौरान कैंसर की पुष्टि हुई थी लेकिन इलाज के बाद वह स्वस्थ भी हो गए थे। 29 मई को अचानक उनकी तबीयत‌ बिगड़ गयी। परिजन उन्हे लेकर अस्पताल पहुंचते इसके पहले ही ह्रदय गति रुक जाने से उनका आसामायिक निधन हो गया। 

खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अपने दिवंगत साथी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया। इस मौके पर एआरपी महेश चौधरी, सुनील वर्मा, कुलदीप शुक्ला, शिक्षक नेता हरिप्रसाद वर्मा, राहुल वर्मा, रामभवन वर्मा, बृजेंद्र कुमार सिंह, शुभम सोनकर, प्रेम प्रकाश सोनकर, काली प्रसाद वर्मा, काशीराम मौर्या, विवेक तिवारी, बलजीत वर्मा, शिवचंद्र वर्मा, कुलदीप शुक्ला, अभिषेक त्रिपाठी, शिवम पाठक, शुभम पटेल, परमजीव, विशाल वर्मा, अशोक मौर्य, गणेश कुमार, मदन कुमार वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, नीलम सिंह, भोलानाथ गुप्ता, प्रदीप कुमार, संजीव, पुष्पेंद्र वर्मा, संदीप शुक्ला सहित सैकड़ों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -वोटिंग के रूझान बता रहे है बन रही है इंडिया गठबंधन की सरकार :डॉ. रागिनी सोनकर