रामपुर: मसवासी में खनन लदे डंपरों की आमने-सामने से टक्कर, चालक-परिचालक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मसवासी, अमृत विचार। खनन लदे तेज रफ्तार दो डंपरों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में डंपरों के चालक-परिचालक मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। हादसे में डंपरों के परखच्चे उड़ गए हैं। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। 

मंगलवार देर रात बिजारखाता की ओर से आ रहे और बाजपुर दिशा से स्वार की ओर जा रहे खनन से लदे डंपर स्वार-बाजपुर मार्ग स्थित चौराहे पर आपस में भिड़ गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में शाहजहांपुर निवासी डंपर चालक सौरभ कुमार और परिचालक सोमू मामूली रुप से चोटिल हो गए। 

उन्होंने बताया कि वे डंपर में खनन लेकर बाजपुर से सीतापुर जा रहे थे। दुर्घटना के बाद दूसरा डंपर चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना के बाद बाधित हुई यातायात व्यवस्था को पुलिस ने सुचारु कराया। जिसके बाद जाम में फंसे वाहन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।

ये भी पढे़ं- रामपुर: चाचा ने भतीजे पर चाकू से किया हमला, रिपोर्ट दर्ज

 

 

संबंधित समाचार