बुद्ध पूर्णिमा स्नान: गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था क़ी डुबकी, किया दान-पुण्य

बुद्ध पूर्णिमा स्नान: गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई अस्था क़ी डुबकी, किया दान-पुण्य

प्रयागराज, अमृत विचार। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि पर गुरुवार को श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य की कामना क़ी। पूर्णिमा तिथि पर गंगा स्नान और दान पुण्य के लिए विशेष महत्व बताया गया है। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा को गंगा स्नान और दान-पुण्य करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है। प्रायागराज के विद्वान व ज्योतिषाचार्य दिवाकर मिश्रा ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर प्रयागराज के साथ-साथ वाराणसी, हरिद्वार में गंगा स्नान करने से कष्ट दूर होते है और मनोकामना पूर्ण होती है। बुद्ध पूर्णिमा को संगम स्नान के लिए दूर-दराज से लोग आकर स्नान और दान पुण्य अर्जित करते है।

तीन डुबकी से होगा कल्याण

विद्वान के अनुसार बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर गंगा में पूर्व दिशा क़ी ओर मुख कर तीन बार डुबकी लगाएं। इसके बाद भगवान सूर्य को पांच बार जल देकर उनकी परिक्रमा करें।जरूरतमंदों को अन्य-फल का दान करें।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: बहनोई के साथ मिठाई खरीदने गए साले को उठा ले गए बोलेरो सवार, जानें फिर क्या हुआ...