Video: बहराइच अस्पताल में लगा विशालकाय पेड़ गिरा, दर्जनों बाइक क्षतिग्रस्त-टला बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में स्थित ब्लड बैंक के बगल में लगा पुराना पेड़ बृहस्पतिवार शाम को अचानक गिर गया। जिसके नीचे तीमारदारों की बाइके दब गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।

कोतवाली नगर के शहर में मेडिकल कॉलेज स्थित है। मेडिकल कॉलेज में महिला और पुरुष अस्पताल के बीच में ब्लड बैंक स्थित है। ब्लड बैंक के निकट पुराना और विशालकाय आम का पेड़ लगा हुआ है। जिसके नीचे मरीजों और तीमारदारों की बाइकें खड़ी रहती हैं। बृहस्पतिवार को भी काफी संख्या में बाइक खड़ी थी। शाम 5: 30 बजे अचानक पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे खड़ी कई बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारी पहुंचे। पेड़ कटवाकर डाल को हटवाया गया। सीएमएस डॉ एमएमएम त्रिपाठी ने बताया कि कुछ मरीजों की बाइक खराब हुई है। कोई हताहत नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें -मीरजापुर में ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंदा, सड़क हादसे में मौत-बेटी की हालत गंभीर

संबंधित समाचार