गोंडा: प्रवर्तन दल की छापेमारी में अवैध रूप से संचालित ‌मिली 2 आरा मशीनें सीज, सागौन की लकड़ी बरामद 

गोंडा: प्रवर्तन दल की छापेमारी में अवैध रूप से संचालित ‌मिली 2 आरा मशीनें सीज, सागौन की लकड़ी बरामद 

गोंडा, अमृत विचार। वन विभाग की जोनल प्रवर्तन दल की टीम ने बृहस्पतिवार को अवैध आरा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाया। जोनल टास्क फोर्स की छापेमारी में वजीरगंज क्षेत्र में दो आरा मशीनें अवैध रूप से संचालित पायी गयीं। टास्क फोर्स ने दोनों मशीनों को सीज कर दिया है। टीम ने एक ट्राली सागौन की लकड़ी भी बरामद की है। 

प्रवर्तन टीम के प्रभारी रवि आनंद ने बताया कि बृहस्पतिवार को बिना लाइसेंस के संचालित हो रही आपा मशीनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की गयी। इस छापेमारी में वजीरगंज क्षेत्र के काशीपुर में संचालित उमेश सिंह की आरा मशीन अवैध रूप से संचालित पायी गयी। इसी तरह सोनवरसा में लवकुश दुबे की आपा मशीन भी बिना लाइसेंस संचालित‌ मिली। दोनों मशीनों को सीज कर दिया गया है और इसकी रिपोर्ट विभागीय अफसरों को भेजी गयी है‌। वहीं जांच के दौरान  महाराजगंज में अवैध सागौन की लकड़ी लादे ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज कर तरबगंज रेंज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक महीने पहले ही टास्क फोर्स का गठन किया गया है‌। चुनाव खत्म होते ही टीम पूरी तरीके से सक्रिय हो जाएगी।

ये भी पढ़ें -हरदोई पुलिस ने सराफा कारोबारी को लूटने वाले बदमाशों को दबोचा, दिन-दहाड़े दिया था वारदात को अंजाम