मीरजापुर में मायावती ने की जनसभा, विपक्षियों पर साधा निशाना, बोलीं-सभी धर्मों की पार्टी है बसपा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मीरजापुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के छठवें और सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान से पूर्व मीरजापुर की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा कांग्रेस को निशाने पर रखा। भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसते हुए बोली बसपा सभी धर्मों की पार्टी है। जो सभी के विकास की बात करती है। बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र के मड़िहान तहसील के देवरी कला गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहीं थीं। उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की दशा और दिशा तय करने वाला है। सपा, भाजपा और कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए कहा इन पार्टियों ने दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है। कहा बसपा शासन काल की कानून व्यवस्था और सरकार की नीतियों को सभी ने सराहा है आज उसकी याद भी लोगों को आ रही है। 

उन्होंने बसपा उम्मीदवार को समर्थन देने का आह्वान करते हुए दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यक समाज के लोगों का आह्वान करते हुए तथा एक उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि ठगने और पाला बदलने वालों से सावधान रहने पर ज़ोर देते हुए कहा कि जिस पार्टी ने नाम दिया पहचान दिया जो उसका नहीं हुआ तो भला वह मीरजापुर के गरीब पिछड़े मेहनतकश मतदाताओं का भला कैसे हो सकता है। ऐसे लोगों से दूर रहने की सलाह देते हुए बसपा सुप्रीमो ने मीरजापुर भदोही तथा राबर्ट्सगंज, सोनभद्र के बसपा उम्मीदवारों को विजई बनाकर सदन में भेजने का आह्वान किया। 

इस दौरान मीरजापुर लोकसभा प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी, भदोही लोकसभा प्रत्याशी हरिशंकर सिंह और राबर्ट्सगंज सोनभद्र लोकसभा के प्रत्याशी धनेश्वर गौतम के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के पश्चात वह बिहार के बक्सर लोकसभा क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गई। जनसभा में मायावती को सुनने के लिए हजारों की संख्या में भदोही, सोनभद्र से लोग उमड़ पड़े थे।

ये भी पढ़ें -निरहुआ के रोड शो में पहुंचे MP के सीएम मोहन यादव, कहा-विकास में नंबर 1 बनेगा भारत, चल रही मोदी लहर

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 130 विदेशियों को भेजा वापस
Stock market closed: शेयर बाजारों में भारी गिरावट...610 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 26,000 अंक से नीचे आया निफ्टी 
राज्यसभा में हंगामा: टोल जाम, सर्वाइकल कैंसर और धरोहर स्थलों की बदहाली पर सांसदों ने घेरा सरकार को
संसद में वंदे मातरम् पर चर्चा जारी : अनुराग ठाकुर बोले- हमें वंदे मातरम् से ‘एनर्जी’ मिलती है, कांग्रेस को इससे ‘एलर्जी’ होती है
जिम्मेदारी से करें ट्रैफिक नियमों का पालन: यूपी में लापरवाह चालकों को पांच से ज्यादा बार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर होगी Insurance Premium वृद्धि