पीलीभीत: 20 किमी दूर मिला किशोर का शव, चार दिन पहले खारजा नहर में लगाई थी छलांग
पीलीभीत/घुंघचिहाई, अमृत विचार: परिवार की डांट फटकार से तंग आकर नहर में छलांग लगाने वाले किशोर का शव चौथे दिन घटनास्थल से 20 किमी की दूरी पर मिल गया। इसके बाद परिवार वालो का रोकर बुरा हाल रहा।
बता दें कि ग्राम प्रसादपुर के रहने वाले अजय कुमार पुत्र नोखेलाल ने मंगलवार को परिजनों की डांट फटकार से आहत होकर खारज़ा नहर में छलांग लगा दी थी। बुधवार को लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन ने पीलीभीत -पूरनपुर मार्ग पर जाम लगाकर नारेबाजी की थी। इसके बाद एसएसबी टीम भी रेस्क्यू को लगाई गई थी। शुक्रवार सुबह किशोर का शव बीस किमी दूर टूटा पुल के पास से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और कार्रवाई में जुट गई। तीन दिन से बेटे की चिंता में परेशान परिवार वालों का चौथे दिन शव मिलने के बाद रोकर बुरा हाल रहा।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: होमगार्ड कर रहा था वसूली...पुलिसकर्मी ने लिया पक्ष, पुलिस चौकी में धरने पर बैठे व्यापारी
