लखीमपुर-खीरी: दो सगे भाइयों के घर से नगदी-जेवर समेत तीन लाख की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान के गांव ओदरहना में गुरुवार की रात चोर एक घर में घुस गए और मकान मालिक और उसके भाई के घर से 1,58,000  की नगदी और करीब तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

गांव ओदरहना निवासी कमलेश कुमार वर्मा और उनका भाई दीपक कुमार एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में रहते हैं। गुरुवार की रात चोर पीछे की दीवार के सहारे मकान में घुस आए। चोरों ने घर में रखी अलमारी और बक्सों का ताला तोड़ गिया। चोर कमलेश के घर से चार जोड़ी पायल, एक सोने की माला, एक चेन, एक जोड़ी सोने का झाला, 10 जोड़ी बिछिया, पांच नाक के फूल, तीन बाली, एक जोड़ी झुमकी, 2 ग्राम सोने की तबिजिया और 9800 रूपये नगद चोरी कर ले गए। 

दीपक के घर से पांच जोड़ी पायल, दो अंगूठी सोने की, एक झाला, 2 माला, 2 टॉप्स तथा 1, 45000 रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब परिवार के लोग सोकर उठे। चोरी की सूचना से गांव में दहशत व्याप्त हो गई। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: जेलांडों कंपनी में काम करने के नाम पर जालसाज ने ठगे 2.75 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार