Bareilly News: माध्यमिक स्कूलों में चिह्नित होंगे कमजोर छात्र, चलेंगी विशेष कक्षाएं

Bareilly News: माध्यमिक स्कूलों में चिह्नित होंगे कमजोर छात्र, चलेंगी विशेष कक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कमजोर छात्रों को चिह्नित कर विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाएगा, ताकि वे 10 वीं और 12 वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।

अफसरों के अनुसार कक्षा 9 में मासिक और वार्षिक परीक्षा के अंकों के आधार पर कमजोर छात्रों को चिह्नित किया जाएगा। जुलाई से विद्यालयों में विशेष कक्षाओं का संचालन होगा। डीआईओएस ने इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं।

कमजोर छात्रों के लिए शासन स्तर पर पाठ्यक्रम तैयार कराया गया है। इसमें विभिन्न विषयों को शामिल किया गया है। कमजोर छात्रों के शिक्षण कार्यों की हर महीने की मानिटरिंग के लिए शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। डीआईओएस देवकी सिंह ने बताया कि विशेष कक्षा संचालन के लिए छात्रों का चयन कर उनकी सूची उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। विशेष पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाएगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: दो दिवसीय उर्स का समापन, दूल्हा मियां के कुल शरीफ में उमड़े अकीदतमंद