पीलीभीत: जालसाजी कर ठगे सात लाख रुपये, वापस मांगने पर ग्रामीण को पेट्रोल छिड़क लगा दी आग...कार्रवाई में जुटी पुलिस
पूरनपुर, अमृत विचार। ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर सात लाख रुपये की ठगी करने वाले जालसाज से जब ग्रामीण ने अपने रुपये वापस मांगे तो पहले उसने मारपीट की। इसके बाद बाइक से जाते वक्त अचानक पेट्रोल छिड़ककर ग्रामीण को आग लगा दी। शोर पर जमा हुए अन्य लोगों ने बमुश्किल बचाया। गंभीर हालत मे झुलसे ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है।
पूरनुपर कोतवाली क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर के रहने वाले मंजीत सिंह पुत्र रक्षपाल सिंह ने बताया कि गांव के ही रंजीत सिंह पुत्र वीर सिंह ने प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना के तहत ट्रैक्टर निकलवाने का झांसा देकर करीब एक साल पहले उससे सात लाख रुपये ले लिए थे। मगर न तो ट्रैक्टर दिलाया न ही रुपये वापस मिले। रविवार को जानकारी मिली कि आरोपी घर आया हुआ है।
इस पर पीड़ित अपने भाई सुखबिंदर सिंह के साथ आरोपी के घर पहुंचे। उन्होंने रंजीत से सात लाख रुपये वापस मांगे तो वह झगड़ा करने लगा। रंजीत सिंह ने नवदीप सिंह, किरनदीप सिंह, अमृत सिंह व परिवार के अन्य लोगों के साथ मिलकर दोनों भाइयों की पिटाई कर द। किसी तरह भागकर दोनों ने खुद को बचाया। कुछ देर बाद मंजीत सिंह बाइक से जा रहे थे।
आरोप है कि आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर मंजीत को आग लगा दी। शोर पर पहुंचे भाई सुखविंदर सिंह ने ग्रामीणों की मदद से उसे बचाया। आग लगने से मंजीत गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें परिजन सीएचसी लेकर आए। प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है, सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: गर्मी ने बिकवा दिए 15 करोड़ के एसी-कूलर, मटकों की भी बढ़ी डिमांड...दामों में भी उछाल
