लखीमपुर-खीरी: पुलिस चौकी के पास बरामद हुआ युवक का शव, फैली सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी। शहर में पुलिस चौकी संकटा देवी से चंद कदमों की दूरी पर शनिवार को एक युवक शव पड़ा देखे जाने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी है। 

शनिवार की सुबह लोग टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी बीच उनकी नजर पुलिस चौकी संकटा देवी से चंद कदमों की दूरी पर एक दूध भंडार के निकट पड़े युवक के शव पर पड़ी। शव देखे जाने से सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

लोगों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शव की उम्र करीब 30 साल के करीब है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: दो सगे भाइयों के घर से नगदी-जेवर समेत तीन लाख की चोरी

संबंधित समाचार