पीलीभीत: दिन में हुई घटना का गुडवर्क गिनाया, रात को फिर हो गई लूट...पुलिस छानबीन में जुटी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार: दिन में सुनगढ़ी क्षेत्र में बाइक सवार लुटेरे ने युवती का मोबाइल लूटा और छह घंटे बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर गुडवर्क गिनाया था। इसके कुछ घंटे बाद ही शुक्रवार रात आठ बजे बरखेड़ा क्षेत्र में बाइक सवार ट्रक चालक का मोबाइल छीन ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बालपुर के रहने वाले राजपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 मई को रात आठ बजे वह ट्रक से चावल लेकर आए थे। ये चावल बरखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र के कोटेदारों को दिया जाना था। रात में ट्रक एक ढाबे पर खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद सड़क किनारे लघुशंका करने के लिए गए थे।

इसके बाद कॉल आई तो फोन पर बात करने लगे। इस दौरान गाजीपुर कुंडा मोड़ पर बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाश मोबाइल छीनकर नवाबगंज की तरफ भाग गए। इसकी सूचना उसी वक्त यूपी 112 पर दी। जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: नर्स हत्याकांड के मुख्य आरोपी का पेड़ से लटका मिला शव, आत्महत्या की आशंका

संबंधित समाचार