लखीमपुर खीरी: राजगढ़ में पूरी रात गुल रहा एक फेस, सुबह मिला सुकून

लखीमपुर खीरी: राजगढ़ में पूरी रात गुल रहा एक फेस, सुबह मिला सुकून

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: चिलचिलाती गर्मी में बिजली कटौती लोगो को रुला रही है। शुक्रवार शाम  ईदगाह उपकेंद्र के राजगढ़ मोहल्ले में एक फेस गायब हो गया। ध्यान न देने से इससे पूरी रात बिजली गुल रही। 

रात बिजली कर्मियो को लोगो ने फोन किया। फोन रिसीव करने वालो ने आध एक घंटे में लाइट बहाल हो जाने की बात कही। काफी देर इंतजार के बाद भी सप्लाई चालू न होने पर मोहल्ले वासियों ने फिर पता किया तो फोन पर शट डाउन न मिलने तो कभी स्टॉफ न होने  की बात कह पूरी रात टरकाया गया।

चिलचिलाती गर्मी में बिजली न मिलने से पूरी रात लोगो की नींद हराम हुई। पंखे कूलर शो पीस बने रहे। पसीने से लोग तर बतर रहे। छोटे बच्चे ज्यादा परेशान हुए। मच्छरों ने भी लोगो को डंक चुभाया। 
शनिवार  सुबह फाल्ट सही करने पर पांच बजे बिजली बहाल होने से लोगो ने राहत महसूस की।

मोहल्ले वासियों ने बताया कि लाइन पुरानी  और जर्जर हो चुकी है। कई बार बिजली कर्मियो से लाइन ठीक करने की मांग की गई। बावजूद तार नही बदले गए।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: विवाहिता ने खाया जहर, हालत बिगड़ी...अस्पताल में तोड़ा दम  

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में दोनों फ्रीजर कई माह से खराब, बदबू के कारण बैठना भी मुश्किल
प्रयागराज: कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई बकरीद की नमाज, ईदगाह और मस्जिदों के बाहर तैनात रही फोर्स
मुरादाबाद : भविष्य बताने वाला निकला आकिब, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांग रहा था रुपये
परीक्षाओं को लेकर अखिलेश यादव ने कही बड़ी बात, लिखा-ये एग्जाम सरकार संरक्षित ‘परीक्षा माफियाओं’ के लिए पैसा कमाने का..
अयोध्या: अकीदत के साथ अदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज, गले मिल कर दी मुबारकबाद
बदायूं: बिजली घर की मरम्मत का कार्य एक जुलाई से होगा शुरू