अयोध्या में ढहाया गया खलिहान की भूमि पर बना निर्माण 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रुदौली/ अयोध्या,अमृत विचार। तहसील के ग्राम कूढासादात में खलिहान की भूमि पर हो रहे निर्माण को नायब तहसीलदार ने जेसीबी से ध्वस्त कराया। खलिहान भूमि पर निर्माण कराने वाले दो आरोपी का पुलिस ने शांति भंग की धारा में चालान किया है।
  
ग्राम कूड़ा सादात गांव की गाटा संख्या 420 राजस्व अभिलेख में खलिहान दर्ज है। खलिहान भूमि पर मोहम्मद नाजिम और मो सलीम द्वारा निर्माण कर कब्जा किए जाने की शिकायत एसडीएम से की गई थी। नायब तहसीलदार रुदौली अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम कूढा सादात की गाटा संख्या 420 खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कर मोहम्मद नाजिम, मो सलीम के निर्माण कराए जाने की ग्रामीणों की  शिकायत पर पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध निर्माण तोड़वा कर कब्जा हटवा दिया गया है। चौकी प्रभारी भेलसर मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि अवैध निर्माण करने वाले मोहमद नाजिम निवासी बंनगावा और मो सलीम निवासी कस्बा रुदौली का चालन शांति भंग की धारा में किया गया है।

ये भी पढ़ें -Video: रामपथ पर आग का गोला बनी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बची बड़ी घटना

संबंधित समाचार