कासगंज: धर्म परिवर्तन की अफवाह पर भड़के हिंदूवादी, पहुंची पुलिस...आक्रोशितों को समझाया

जांच के बाद पाया गया सिर्फ अफवाह का मामला

कासगंज: धर्म परिवर्तन की अफवाह पर भड़के हिंदूवादी, पहुंची पुलिस...आक्रोशितों को समझाया

गंजडुण्डवारा, अमृत विचार। रविवार को कस्बा गंजडुंडवारा में तनाव का माहौल बन गया। धर्म परिवर्तन की सूचना पर हिंदूवादी भड़क गए। बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया। हालांकि, समझाकर शांत कर दिया।

कस्बे के मुहल्ला राजेन्द्र नगर निवासी रामसेवक के घर पर मोहल्लावासीयो द्वारा पुलिस को कई लोगों को ईसाई धर्म मे परिवर्तन कराये जाने की सूचना दी गई। वहीं आस पड़ोस वालों सहित हिन्दूवादी संगठनो के 40 से 50 लोग भी घर के बाहर एकत्रित हो गए और विरोध करने लगे। भीड़ देख घर में मौजूद लोग डर गए और गेट बंद कर लिया गया और डायल 112 को सूचना दी गई।

वहीं धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिलते ही कोतवाली में हड़कंप मच गया। सिटी इंर्चाज आशीष कुमार पुलिस बल के साथ शीघ्र मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर घर मे मौजूद लोगों द्वारा गेट खोला गया। वहां मौजूद दो महिलाओं मिथलेश,राजकुमारी एवं दो पुरुषो राम सेवक,सुरेश पाल द्वारा एक सुर में धर्म परिवर्तन जैसी कोई बात से इंकार कर दिया गया।

इसके बाद पुलिस द्वारा मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की गई। जिसमें सूचना अफवाह पाई गई। मकान स्वामी रामसेवक ने बताया कि उनकी पत्नी मिथलेश बीमार थी उन्हे देखने मोहल्ले के कुछ लोग आए थे। उनके द्वारा ईसाई धर्म से प्रभावित होकर 1993 मे धर्म परिवर्तन कर लिया गया था। उनके द्वारा ईसाई धर्म की नितियो का प्रचार प्रसार किया जाता है लेकिन धर्म परिवर्तन कराए जाने जैसी कोई बात नही है।

कुछ लोगों द्वारा ईसाई धर्म मे परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिली थीं।जांच किए जाने पर मामला अफवाह निकला-  विनोद कुमार,कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ें- कासगंज: कोर्ट ने निस्तारित किए अवैध शराब के 99 मामले, नष्ट कराई 3.36 लाख की शराब