छत्तीसगढ़ : बृजमोहन ने विधायक पद छोड़ा, विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर से सांसद निर्वाचित बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अग्रवाल गत विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। उन्हें हालिया लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसदीय चुनाव में खड़ा किया था। 

पिछले आठ विधानसभा चुनावों में लगातार जीत हासिल करने वाले अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड साढ़े पांच लाख से अधिक वोटों से जीत का परचम लहराया। संविधान के अनुच्छेद 101 के खंड 2 के मुताबिक देश के दोनों सदनों के लिए निर्वाचित होने पर एक सदन से इस्तीफा देना अपरिहार्य है। 

समसामयिक सदस्यता प्रतिषेध नियम-1950 के तहत निर्वाचित प्रतिनिधियों को इस बारे में फैसला लेने के लिए 14 दिन की अवधि निर्धारित होती है। अग्रवाल ने इन्हीं नियमों के तहत आज विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में विस्फोट, आईटीबीपी के तीन जवान घायल

संबंधित समाचार