Video: मंच पर थे अखिलेश यादव, तेजी से दौड़ कर आया युवक-देखिये फिर क्या हुआ    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलिया/ लखनऊ, अमृत विचार। रविवार को समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव बेल्थरा रोड में सलेमपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रमाशंकर विद्यार्थी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। अखिलेश यादव मंच पर मौजूद थे तभी एक युवक तेजी से दौड़कर मंच पर चढ़ने लगा। इससे पहले कि युवक चढ़ पाता, सपा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने उसे दबोच कर जमीन पर पटक दिया। 

मंच से अपनी सम्बोधन में अखिलेश यादव ने सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना को खत्म करने का वादा किया। उन्होंने कहा, " चार जून एक ऐतिहासिक दिन होगा। जलवायु परिवर्तन के साथ, राजनीतिक परिवर्तन भी होगा। 'मंत्रिमंडल' और 'मीडिया मंडल' दोनों बदल जाएंगे।" यादव ने ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा की हालत देखकर प्रधानमंत्री मोदी की ज़बान लड़खड़ा रही है। यादव ने कहा, "जब आत्मविश्वास खो जाता है तो ज़बान लड़खड़ा जाती है। उन्हें एहसास हो गया है कि उनकी सरकार जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुई जीत की लहर सातवें चरण में पहुंच गई है। 400 पार का नारा देने वालों की हार होने जा रही है।"

उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति लोगों का गुस्सा चरम पर है। यादव ने कहा कि वह (भाजपा) गुस्से का सामना नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ''देश की 140 करोड़ जनता भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसाएगी।'' 

ये भी पढ़ें -हार देखकर प्रधानमंत्री मोदी की जबान भाषणों में लड़खड़ा रही है, बलिया में बोले अखिलेश, कहा-4 जून होगा ऐतिहासिक दिन

संबंधित समाचार