Kanpur: दिल्ली से लापता व्यापारी का शव सेंट्रल स्टेशन पर मिला...मृतक इवेंट मैनेजमेंट का करता था काम, 21 मई से था लापता

दिल्ली से लापता व्यापारी का शव सेंट्रल स्टेशन पर मिला

Kanpur: दिल्ली से लापता व्यापारी का शव सेंट्रल स्टेशन पर मिला...मृतक इवेंट मैनेजमेंट का करता था काम, 21 मई से था लापता

कानपुर, अमृत विचार। पांच दिन से लापता दिल्ली के इवेंट मैनेजर का शव रविवार सेंट्रल स्टेशन पर मिला। प्लेटफार्म नौ पर आउटर की तरफ शव पड़ा देख लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी को दी।

शव के समीप ही पड़े बैग में मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। सेंट्रल स्टेशन पहुंचे बेटे ने शव की शिनाख्त की। 

नार्थ वेस्ट दिल्ली के मॉडल टाउन थानाक्षेत्र निवासी गोपालदास बिनानी (65) 21 मई को लापता हुए थे। उनके बेटे नीरज ने बताया कि पिता कार्पोरेट इवेंट मैनेजर थे। दिल्ली के अनेकों कार्पोरेट प्रतिष्ठानों में इवेंट कराते थे।

21 मई की रात को जब पिता वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। तब से लगातार उनकी खोजबीन की जा रही थी। दिल्ली के साथ आसपास के जिलों में भी तलाश की, मगर कोई खबर नहीं मिली। रविवार सुबह जीआरपी से फोन आया तब कानपुर के लिए रवाना हुए।

नीरज ने बताया कि पिता कैसे लापता हुए यह बताना मुश्किल है। उन्होंने किसी से रंजिश होने से भी इंनकार किया है।

जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि बैंग में 24,500 रुपये, पैन व आधार कार्ड, मोबाइल मिला है। जिससे परिजनों से संपर्क किया गया। शरीर पर कोई गहरा जख्म आदि भी नहीं है। गोपालदास सेंट्रल स्टेशन कैसे पहुंचे और मौत कैसे हुई। इस संबंध में जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: दो सड़क हादसों में तीन की मौत...पिकअप ने भगाने के चक्कर में दो वाहनों में मारी टक्कर, हादसे के बाद चालक फरार

 

ताजा समाचार

अयोध्या में साधुओं पर व्यापारी को पीटने का आरोप, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Kannauj Weather News: जलवायु परिवर्तन से तापमान लगातार चौथे दिन 46 डिग्री के पार...भीषण गर्मी से लोग परेशान
हल्द्वानी: कैदियों और बंदियों के उज्जवल भविष्य में बाधा बना सरकारी तंत्र
Kannauj: पतित पावनी के महादेवी घाट पर गूंजा ‘समृद्धि’ का शंखनाद...दिव्य गंगा महोत्सव का आयोजन, काशी से आए आचार्यों ने की गंगा आरती
बदायूं: बिना अनुमति के चल रहे स्वीमिंग पूल में नहा रहा बालक डूबा, हालत गंभीर
होटल-रेस्टोरेंट की 5 स्टार रेटिंग के बदले कमीशन, ठगों में जाल में ऐसे फंस गए टीचर जी, जब पता चला तो...