Kanpur News: ट्रैफिक सिपाही का वीडियो बनाने पर TSI ने दी धमकी...DCP बोले- दोनों के लिए जाएंगे बयान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में ट्रैफिक सिपाही का वीडियो बनाने पर टीएसआई ने दी धमकी

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र के किसान नगर में ट्रैफिक पुलिस कर्मी का कार सवार से अभद्रता और गालीगलौज करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके बाद सोमवार को एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

मामले में कथित ऑडियो टीएसआई का बताया जा रहा है। जिसमें वह वीडियो बनाने वाले मीडिया कर्मी को मुकदमे में फंसाकर मारने की धमकी दी है। मामले में डीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं। 

59 सेकेंड के ऑडियो में टीएसआई कह रहा है कि वीडियो काहे बनाया। जिस पर दूसरी तरफ से युवक कह रहा है कि उनसे पूछों न भाई उसने काहे वीडियो बनाया। टीएसआई कह रहा है, कि तो ठीक है उनको बता देना हम फोन किए थे। अब हम मारना चालू करेंगे उनको।

रानू है, टीएसआई रानू है कोई (गाली) नहीं है हम। उनको बता देना कि जो यह गुमटी रोड पर भीख मांगते हैं न कि भीख दे दो हमको। हम उनको सही कर देंगे एकदम। एक मुकदमा लिखवाएंगे तो साबित करने में न सारी पत्रकारिता समझ आ जाएगा। और सुनो तुम भी हमारे यहां आना मत तुमने भी भरोसा तोड़ा है।

धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि मामले के बाद टीएसआई को सचेंडी से हटा दिया गया है। एसीपी ट्रैफिक को जांच के आदेश दिए हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Eid Ul Adha 2024: कानपुर में नमाजियों ने नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद...कुर्बानियों का दौर शुरू, ड्रोन से होती रही निगरानी

संबंधित समाचार