Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें...24 घंटे में 29 ट्रेनें लेट, 1079 ने लौटाया टिकट, ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी
ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी, 19 घंटे लेट रही बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल
कानपुर, अमृत विचार। ट्रेनों की लेटलतीफी गर्मी की छुट्टियों का मजा किरकिरा कर रही है। परिवार के साथ घूमने का प्लान बनाने वाले ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण टिकट निरस्त करा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 29 ट्रेनें 19 घंटे तक की देरी से सेंट्रल से गुजरीं। जिसमें 45 फीसदी ट्रेनें समर स्पेशल की हैं। लेटलतीफी के कारण रविवार को 1079 यात्रियों ने अपना टिकट निरस्त कराया है। वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण पूछताछ काउंटरों पर यात्रियों की लंबी लाइन लाइन लगी रही।
05054 मुंबई-बांद्रा गोरखपुर स्पेशल रविवार को 19 घंटे लेट रही। जिससे यात्री बेहाल हुए। 04152 एलटीटी-कानपुर सेंट्रल 18 घंटे देरी से चल रही है। 03413 मालदा टाउन नई दिल्ली स्पेशल 9 घंटे और 2563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 10 घंटे लेट रही। 03484 नई दिल्ली-भागलपुर स्पेशल 11:15 घंटे और 22538 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस 5 घंटे लेट होने से यात्रियों ने काफी नाराजगी जताई।
0 2563 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 6 घंटे और 02576 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल 6:45 घंटे लेट रही। इन स्पेशल ट्रेनों के साथ रूटीन की ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। लेटलतीफी के कारण यात्रियों ने नाराजगी जताते हुए अपनी टिकटें निरस्त कराई हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: KTL के वर्कशॉप और कुर्सी फैक्ट्री में लगी भीषण आग...15 कारें और लाखों का मालकर जलकर खाक
