ओवर-स्पीडिंग : पुल से नीचे गिरे स्कूटी सवार दो दोस्त, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। सरोजनीनगर थाना अंतर्गत अमौसी पुल पर रविवार दोपहर ओवर-स्पीडिंग के चलते से बड़ा हादसा हो गया। जहां स्कूटी सवार दो दोस्त टीएसएम पुल से नीचे गिर गए। दोनों की नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। शिनाख्त के बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, पारा थाना अंतर्गत मर्दनखेड़ा निवासी राजेश कुमार यादव बिजनौर के चंद्रवल निवासी दोस्त सुनील यादव के साथ स्कूटी से काकोरी के अनौरा गांव में ससुराल जा रहा था। अमौसी ओवरब्रिज पर चढ़ते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और स्कूटी रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिर पड़ी।

ओवर स्पीडिंग के चलते वह स्कूटी को कंट्रोल न कर सके। नीचे गिरने से दोनों दोस्त घायल हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुनील यादव को तत्काल लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट ने अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

संबंधित समाचार