रामपुर: दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप, जांच शुरू

रामपुर: दहेज के लिए महिला की हत्या का आरोप, जांच शुरू

शाहबाद,अमृत विचार: ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने इसे  बीमारी से मौत का मामला भी बना लिया। जानकारी होने के बाद मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जनपद बरेली थाना सिरौली क्षेत्र के अंतर्गत गांव अजमेर निवासी नवाब खां के मुताबिक उन्होंने दो साल पहले अपनी बेटी रुखसाना की शादी शाहबाद कोतवाली के गांव मित्तरपुर में की थी।

शादी के समय हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। आरोप है कि शादी के बाद उसके पति और ससुर समेत ससुरालियों ने उनकी बेटी को मारना-पीटना शुरू कर दिया। गांव में पहुंचकर पंचायत भी की, लेकिन वे नहीं माने। 17 मई को उनकी बेटी की मौत हो गई। 

इस बारे में ससुराल पक्ष ने बताया कि बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई है। लेकिन बाद में पता चला कि उसकी पीटकर हत्या की गई। इस मामले में हलका दरोगा दिलीप सिंह ने बताया कि उनका विवाद दहेज का सामान वापस न करने को लेकर है। तहरीर दी गई है अब मामले की जांच शुरू करेंगे।

ये भी पढ़ें- रामपुर: सड़क हादसे में घायल साधू की उपचार के दौरान मौत