बहराइच: फॉर्महाउस से काट ले गए लोहे के एंगल, पुलिस ने दो को भेजा जेल

बहराइच: फॉर्महाउस से काट ले गए लोहे के एंगल, पुलिस ने दो को भेजा जेल

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बेदौरा गांव निवासी एक ग्रामीण के फॉर्म हाउस से लोहे की आठ एंगल चोरी हो गई थी। पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेदौरा निवासी लवकुश पुत्र मुल्कराज के फॉर्म हाउस में लगे लोहे की एंगल 26 मई को चोरी हो गई थी।

पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने चोरी के खुलासे के लिए टीम गठित की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि चौकी प्रभारी कुंडासर अमित गुप्ता, उप निरीक्षक सुधीर सिंह, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह की टीम ने चोरी के के आठ लोहे के एंगल बरामद किया।

जिसका वजन 48 किलोग्राम है। जबकि चोरी के मामले में मनोज सिंह पुत्र लालता सिंह और चंद्र प्रताप विश्वकर्मा निवासी भकला फखरपुर के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -Bada Mangal: पहला बड़ा मंगल कल, लखनऊ में बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जानें से बचें