लखीमपुर खीरी: धोखाधड़ी कर खाते से निकाले गए 5.20 लाख रुपये, साइबर क्राइम पुलिस ने कराए वापस

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: थाना साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी कर एक युवक के खाते से निकाले गए  5,20000 रुपये पीड़ित खाता धारक को वापस लौटवाए हैं। रुपये वापस पाकर खाता धारक ने चेहरे पर रौनक लौट आई है। 

थाना साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक राम खेलावन राणा ने बताया कि मोहल्ला काशीनगर निवासी अजय कुमार ने 14 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी कि साइबर जालसाज ने व्हाट्सऐप पर काल कर उसे अपनी बातों में उउलझा लिया और उसकी फेस रिकार्डिंग करके ब्लैकमेल करने लगा। 

आरोपी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके खाते से 520000 लाख रुपये ले लिए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और साइबर अपराधी के खाते को होल्ड कराया।

इसके बाद संबंधित बैंक और बैंक के हेड आफिस से पुलिस ने पत्राचार कर पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस कराई। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस का आभार जताया है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

संबंधित समाचार