लखीमपुर खीरी: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: शहर की कृष्णा टॉकिज क्रासिंग के निकट एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
गढ़ी रोड काशीराम कॉलोनी निवासी अमरजीत (22) मजदूरी करके रविवार की देर रात अपने घर पर जा रहा था। इसी बीच रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: संदिग्ध हालत में पंखे के कुंडे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
